झारखंड: मंत्री दीपक बिरुवा को मिली डबल खुशी, सरहूल के दिन जुड़वा बेटों के बने पापा, घर में जमकर मन रहा जश्न
Jharkhand: Minister Deepak Birua got double happiness, became father of twin sons on the day of Sarhul, celebrations were held at home

Minister Deepak Biruwa: सरहूल का त्योहार मंत्री दीपक बिरूवा के लिए डबल खुशियां लेकर आया है। वो पिता बन गए हैं। सरहूल के दिन उनकी पत्नी ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया हैं।
सरहूल के दिन मंत्री दीपक बिरूवा के घर किलकारियां गूंजी है, लिहाजा परिवार में हर्ष का माहौल है। पहली बार बेटे के पिता बनने के बाद मंत्री दीपक बिरुवा की खुशी का ठिकाना नहीं है। दीपक बिरुवा को पहले से एक बड़ी बेटी है, अब उनके घर दो नये मेहमान एक साथ आये हैं।
आपको बता दें कि दीपक बिरूवा झारखंड राज्य सरकार में भू-राजस्व और निबंधन मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने चंपाई सोरेन की सरकार में पहली बार मंत्री का पद संभाला था और वे चाईबासा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं। फिलहाल परिवार में जमकर खुशियां मन रही है। मंत्री को भी लगातार बधाईयां मिल रही है।