झारखण्ड : विधायक जयराम महतो बुरे फंसे, FIR हुआ दर्ज
: डुमरी से जेएलकेएम के एकलौते विधायक जयराम महतो पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने उनके उपर एफआईआर दर्ज करावाया है.
सुरेश कुमार सिंह ने जयराम महतो और उनके कार्यकर्ताओं पर रंगदारी पूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने औक क्वार्टर में रखे गए सामान की चोरी करने का आरोप लगाया गया है.
आगे सुरेश कुमार सिंह ने अपने एफआईआर में पुलिस को बताया है कि 25 दिसंबर की शाम लगभग 5:30 बजे उनको यह सूचना मिली थी कि मकोली स्थित क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोग जाकर हल्ला गुल्ला कर रहे हैं और जो उसमें पूर्व से रह रहे हैं उन प्रशिक्षित पदाधिकारी का सामान हटा रहे हैं और बाहर में काफी भीड़ भाड़ लगाकर हल्ला कर रहे हैं तथा इन पदाधिकारी को आवास से जबरदस्ती भगा रहे हैं.
जिसकी सूचना मैंने सीसीएल के कई पदाधिकारी को दी. मैंने क्वार्टर में देखने का निर्देश दिया. जिस पर वे सभी सुरक्षाकर्मी गए तो देखा कि 25 से 30 अज्ञात लड़का क्वार्टर के अंदर घुसा हुआ है और हल्ला गुल्ला कर रहा है.
गौरतलब है की 25 दिसंबर की रात बोकारो के बेरमो में सीसीएल का क्वार्टर खाली कराने के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो और पुलिस में जमकर बहसबाजी हुई.
जयराम महतो के समर्थकों द्वारा क्वार्टर पर कब्जा हटाने आई चार थाने की पुलिस से जयराम महतो भिड़ गए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.