झारखंड : विधायक तिवारी महतो की होली पार्टी में शराब का जमावड़ा…वीडियो ने मचाया सियासी तूफान!

Liquor was consumed in MLA Tiwari Mahato's Holi party...video created a political storm!

झारखंड में होली के अवसर पर लोग करीब 1 अरब रुपए की शराब पी गए और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में थोड़ा बहुत योगदान मांडू से आजसू विधायक तिवारी महतो ने भी दिया है. विधायक तिवारी महतो का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो महफिल में जाम छलकाते नजर आ रहे हैं.

क्या है वायरल वीडियो में

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि माननीय कैसे महफिल में बैठकर शराब और चखने के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं. हालांकि विधायक ने शराब की ग्लास को सिर्फ अपने होठों से लगाया है और फिर बारी-बारी से अपने साथियों को अपने हाथों से पिलाया.

झारखंड के माननीय खुलेआम अब महफिल सजाने लगे हैं. राज्य की जनता युवा अभ्यर्थी स्टूडेंट्स अपने विधायकों को उम्मीद भरी निगाहों से देखते हैं लेकिन माननीय विधायक क्षेत्र समस्याओं से दूर अपनी मस्ती में लगे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *