Jharkhand : मनरेगा कर्मियों को अवकाश के साथ-साथ चिकित्सा बीमा का भी मिलेगा लाभ.... मंत्री ने दी स्वीकृति

ranchi मनरेगा कर्मियों के लिए खुशखबरी है। राज्य के 5000 से अधिक मनरेगा कर्मियों को स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग का भी लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास विभाग इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। चिकित्सा बीमा पर विभाग द्वारा मनरेगा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा के प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री आलमगीर आलम ने अपना अनुमोदन में दे दिया है। जल्दी प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति ले ली जाएगी। संचिका वहां भेज दी गई है। सारी प्रक्रिया पूरी कर कैबिनेट में भेजा जाएगा।

बता दें कि राज्य के मनरेगा कर्मचारी संघ लंबे समय से महिला संविदा कर्मियों को 180 दिन का अवकाश देने सहित चिकित्सा बीमा का लाभ देने की मांग कर रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story