झारखंड: ना सांसद बन पाये, अब विधायकी पर भी मंडराया खतरा, जेपी पटेल ने दूसरी बार जवाब देने के लिए मांगा वक्त , क्या होगा अब आगे

jharkhand: na saansad ban paaye, ab vidhaayaki par bhee mandaraaya khatara, j p patel ne doosaree baar javaab dene ke lie maanga vakt , kya hoga ab aage

रांची। सांसद बनने के शौक में मांडू विधायक जयप्रकाश पटेल की विधायकी पर संकट आ गया है। दलबदल केस में उनकी विधायक जाने का खतरा बढ़ गया है। स्पीकर ने उनसे 6 जून तक जवाब देने को कहा था, लेकिन उन्होंने छह सप्ताह का वक्त मांगा है। दरअसल जेपी पटेल मांडू से भाजपा के विधायक थे। विधानसभा से इस्तीफा दिए बगैर ही वो कांग्रेस में शामिल होकर हजारीबाग से लोकसभा का चुनाव लड़े।

हालांकि दलबदल का झारखंड में ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले बाबूलाल मरांडी से लेकर अन्य विधायकों का मामला ट्रिब्यूनल तक पहुंचा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ स्पीकर ट्रिब्यूनल में चल रहे चारों मामलों की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित ही है। वहीं प्रदीप यादव, डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप और कमलेश सिंह का मामला भी अभी ठंडे बस्ते में ही है।

अमर बाउरी ने करायी थी जेपी पटेल की शिकायत

जेपी पटेल के इस रुख पर चुनाव से पहले भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने स्पीकर के न्यायाधिकरण में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पटेल व बाउरी दोनों को नोटिस जारी हुआ और उन्हें स्वयं या वकील के जरिए 2 मई तक जवाब देने को कहा गया। जो समय दिया गया था, उसके मुताबिक जेपी पटेल को 6 जून तक जवाब देना था। लेकिन जेपी पटेल और अमर बाउरी दोनों ने ट्रिब्यूनल के सामने जवाब देने के लिए और वक्त मांग लिया है।

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा में छत्तीसगढ़ से चार विधायकों ने भी चुनाव जीता है। जिसमें हजारीबाग से मनीष जायसवाल, दुमका से नलिन सोरेन, सिंहभूम से जोबा मांझी और धनबाद से ढुलू महतो शामिल है। चूंकि अगले कुछ महीनों में झारखंड में चुनाव होना है, लिहाजा उपचुनाव की स्थिति तो नहीं मिल रही है। लेकिन अंकों का गणित जरूर लड़खड़ा गया है। अब 81 विधानसभा सीट वाली झारखंड में सिर्फ 77 ही विधायक रह गये हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story