Jharkhand News : 7 आईपीएस अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

रांची : झारखंड के सात आईपीएस को अपने कार्य के आलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है. बता दें कि अलग वाहिनी में कमांडेंट का पद खाली रहने की वजह से उस वाहिनी में संबंधित कार्यों के निष्पादन और वेतन की निकासी में काफी कठिनाई हो रही थी. इसलिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नियमित पदस्थापन होने तक इन सात आईपीएस रैंक के अधिकारियों को उनके कार्य के अलावा अलग-अलग वाहिनी में भी कार्य देखने का निर्देश दिया है.

जानें किन सात आईपीएस को मिला कहां का अतिरिक्त प्रभार

  1. एटीएस एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को एसपी एसटीएफ रांची.
  2. जैप – 4 कमांडेंट अश्वनी कुमार सिंह को आईआरबी – 9 गिरिडीह.
  3. जैप- 10 कमांडेंट धनंजय सिंह को आईआरबी-5 गुमला.
  4. रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ कुमार झा आईआरबी – 2 चाईबासा कैंप
  5. जैप -5 कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह को एसआईआरबी -1 दुमका.
  6. जैप – 3 कमांडेंट अंबर लकड़ा को आईआरबी -1 जामताड़ा.
  7. पलामू एसपी रिषमा रमेशन को जैप- 8 और आईआरबी – 10 पलामू.

तुपुदाना थाना इंचार्ज मीरा सिंह द्वारा विकास सिंह से मारपीट मामले में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई , पूछा - अब तब FIR दर्ज क्यों नहीं...

Related Articles

close