झारखंड न्यूज: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 1932 खतियान, जाति आधारित जनगणना, नौकरी, फ्री बिजली सहित ये किये वादे

Jharkhand News: Congress released manifesto, made these promises including 1932 Khatian, caste based census, jobs, free electricity

Congress Manifesto: चुनाव के कुछ घंटे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने कई बड़ी घोषणाएं की है। 250 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही 1932 की खतियान आधारित मूल निवासी नीति, आदिवासियों के लिए सरना धार्मिक संहिता लागू करने का भी वादा कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है। कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा है कि 250 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

 


घोषणा पत्र में जाति आधारित गणना कराने, एक साल के भीतर सभी रिक्त सरकारी पदों को भरने का जिक्र है।. इसमें 1932 की खतियान आधारित अधिवास नीति और आदिवासियों की सरना धार्मिक संहिता के कार्यान्वयन सहित सात वादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बंधु तिर्की ने पार्टी के घोषणापत्र की खास बातों का जिक्र किया. बंधु तिर्की ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया कि हमारा घोषणा पत्र आम लोगों के लिए हो।

 

• घोषणापत्र में गरीबों को 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा, फिलहाल 200 यूनिट फ्री है.

• एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा.

• झारखंड में आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर जिले में चौपाल लगाई लगेगी और और जनता से संवाद होगा.

 

पार्टी के चुनावी घोषणापत्र पर कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि यह घोषणापत्र झारखंड और यहां के लोगों के मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कोविड काल के बाद राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई, लेकिन यह गठबंधन सरकार आगे बढ़ी और अपने वादों को पूरा किया. नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं है। इस सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में अधिक लोगों को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी नियुक्तियां इस सरकार के दोबारा बनने के बाद पूरी की जाएगी।

Related Articles

close