Jharkhand news : विधायक की ट्रेन में अचानक बिगड़ी तबीयत, बीच स्टेशन से उतारकर गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

रांची/ओडिशा : झारखंड के विधायक स्टीफन मरांडी की ओडिशा में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें गंभीर हालत में बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें संबलपुर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन यात्रा के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें बलांगीर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के 'अनुसार, विधायक स्टीफन मरांडी ट्रेन से वेल्लोर से झारखंड आ रहे थे. तभी उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बलांगीर रेलवे स्टेशन पर उतारना पड़ा. जहां से उन्हें एंबुलेंस द्वारा बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. एक विशेष चिकित्सा दल ने उनका वहां इलाज शुरू किया. जहां, उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज लिए संबलपुर के बुर्ला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

पुलिस खुद एक विशेष मेडिकल टीम के साथ स्टीफन मरांडी को एंबुलेंस से बुर्ला अस्पताल ले गई। विधायक स्टीफन मरांडी के साथ उनकी एक बेटी भी मौजूद है। स्टीफन मरांडी झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story