Jharkhand News : आजसू छोड़ झामुमो में शामिल होंगी नीरु शांति भगत !

Jharkhand : में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी नेताओं का दल-बदल का सिलसिला नहीं थम रहा है. आज झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का अंतिम दिन रहा और आज लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू उम्मीदवार नीरु शांति भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.जिसके बाद कयासो के बाजार गर्म हो गया.माना जा रहा है कि नीरु शांति भगत आजसू छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामने वाली है.

बता दें नीरु शांति भगत लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी हैं. वह इस बार हुए विधानसभा चुनाव में लोहरदगा सीट से आजसू की प्रत्याशी थी. लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने उन्हें चुनाव में हरा दिया था.

धोनी सिर्फ 40 रूपये देकर वैद्य से करा रहे अपने घुटने का इलाज....धोनी के इस वैद्य के पास लोग आते हैं दूर-दूर से, जानिये

Related Articles

close