झारखंड न्यूज : 28 अप्रैल को झारखंड कंबाइंड परीक्षा, वेटरीनरी, एग्रीकल्चर, फारेस्ट्री सहित अन्य पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

रांची। झारखंड में कृषि से स्नातक व संबद्ध पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा के जरिये राज्य के कृषि विज्ञान में स्नातक एवं संबद्ध पाठ्यक्रम संचालित करनेवाले संस्थानों में नामांकन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन एक मार्च से एक अप्रैल तक भरे जाएंगे।झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी है।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से वेटरीनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री, एग्रीकल्चर साइंस, फारेस्ट्री, फिशरीज, डेयरी टेक्नोलाजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिग आदि के स्नातक पठ्यक्रमों में नामांकन होगा। बता दें कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में भी नामांकन इसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story