Jharkhand News : नए साल से पहले इन जिलों में होगी बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Jharkhand News : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रांची समेत पूरे राज्य में 28 और 29 दिसंबर को बादल छाने से न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री बढ़ेगा. वहीं, बादल छटने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरवाट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान के रास्ते एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. जिसका असर राज्य के कुछ हिस्सों में हो सकता है.

जिसके कारण 28 दिसंबर को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार ,लोहरदगा , गुमला, गिरिडीह और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.

वहीं, 29 दिसंबर को भी राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. 29 दिसंबर को गुमला, सिमडेगा,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी में बारिश हो सकती है. जबकि 30 और 31 दिसंबर को सुबह में कोहरा व धुंध छाया रहेगा, हालांकि आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.

Video:महासम्मेलन LIVE अपडेट : CM हेमंत सोरेन का भाषण शुरू... पढ़िये क्या कुछ अभी तक उन्होंने कहा ...

Related Articles

close