Jharkhand news: हेमंत मंत्रिमंडल का कब होगा विस्तार? आ गयी ये डेट, कांग्रेस के कितने मंत्री लेंगे शपथ, जानें पूरी डिटेल
When will Hemant cabinet be expanded? This date has come, how many Congress ministers will take oath, complete details are here
Jharkhand News: हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल के नामों पर माथापच्ची जारी है। कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस के वरीष्ठ नेता सुबोधकांत सहायक ने स्थिति साफ की है। उन्होंने बता दिया है कि झारखंड में कब तक मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और कांग्रेस के कोटे से कितने मंत्री शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल को लेकर पूछे सवाल के जवाब में सुबोधकांत सहाय ने कहा कैबिनेट विस्तार को लेकर 9 दिसंबर से पहले फैसला हो जाएगा. उन्होंने मंत्रियों की संख्या को लेकर फॉर्मूले का भी जिक्र किया है।
#WATCH | Delhi: Congress leader Subodh Kant Sahai says, “… Everyone was exchanging views. The party incharge has not been able to talk to the high command about the cabinet expansion… All this has to be settled before December 9th… We dont have very high demands, whatever… pic.twitter.com/7fqzNbACxO
— ANI (@ANI) December 2, 2024
सुबोधकांत सहाय ने कहा, ‘सभी लोग विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में हाईकमान से पार्टी प्रभारी की अभी बातचीत नहीं हो पाई है. उसका कारण था कि शनिवार और रविवार पड़ गया। फिर संसद का सत्र था, आज कल में इनकी बात हो जाएगी। ये सब 9 दिसंबर से पहले होना है। मुझे नहीं लगता है कि 9 दिसंबर तक का समय लगेगा, उससे पहले सबकुछ हो जाएगा।
ये पूछे जाने पर कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी क्या मांग कर रही है। इस सवाल पर सुबोधकांत सहाय ने कहा, ”कोई मांग नहीं है। 4-1 और जेएमएम 6 है तो इसमें कोई बहुत मांग की बात नहीं है, जो भी है क्लियर है। आपको बता दें कि कांग्रेस के इस बार 16 विधायक जीते हैं। 2019 में भी कांग्रस के 16 ही विधायक जीते थे।
राहुल गांधी से मंत्रिमंडल पर चर्चा की
हेमंत सोरेन के कैबिनेट विस्तार के पहले कांग्रेस कोटे से सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट को राहुल गांधी की हरी झंडी मिल गई है। इसी सिलसिले में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। बताया गया है कि इस दौरान झारखंड में होने वाले कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई। कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्रियों के नाम पर राहुल गांधी ने सहमति दे दी है।
ये विधायक हैं मंत्री की रेस में
इधर, रांची में कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव और इरफान अंसारी समेत अन्य विधायकों ने भी अलग-अलग समय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। कांग्रेस कोटे से मंत्री पद की रेस में रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, कुमार जयमंगल, प्रदीप यादव, श्वेता सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी और शिल्पी नेहा तिर्की का नाम प्रमुख रूप से आ रहा है। इनमें से चार विधायक मंत्री बन सकते है।