झारखंड : अब जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत…इन ट्रेनों में घटेंगे एसी कोच

झारखंड के धनबाद जिला से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है खासकर उनके लिए जो जनरल कोच में सफर करते हैं. दरअशल धनबाद से चलने वाली कई ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाया जा रहा है. अब दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों की ट्रेनों में धक्का-मुक्की से थोड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे ने स्लीपर, थर्ड एसी व इकोनामी कोच कम कर जनरल डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है। गोमो व बोकारो होकर चलने वाली हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, रांची-लोकमान्य तिलक एलटीटी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों में मार्च के अंतिम सप्ताह व अप्रैल के पहले सप्ताह से बदलाव प्रभावी होगा।

इन ट्रेनों में एक थर्ड एसी व एक स्लीपर कोच होंगे कम

12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस – 26 मार्च

12818 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस – 27 मार्च

12873 हटया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस – 27 मार्च

12874 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस – 28 मार्च

12812 हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस – 21 मार्च

12811 लोकमान्य तिलक-हटिया एक्सप्रेस – 23 मार्च

12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस – 25 मार्च

12836 बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस – 27 मार्च

इन ट्रेनों में अभी स्लीपर के 7 और थर्ड एसी के 5 कोच हैं। जनरल श्रेणी के 2 कोच जुड़े हैं। मार्च में कोच संयोजन में बदलाव प्रभावी होते ही स्लीपर के 6 तथा थर्ड एसी के 4 कोच जुड़ेंगे। इनके बदले जनरल के 2 अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close