Jharkhand Petrol Diesel Latest Price: झारखंड में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, रांची सहित इन शहरों में जानिये आज के दाम..
![Jharkhand Petrol Diesel Latest Price: झारखंड में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, रांची सहित इन शहरों में जानिये आज के दाम.. Jharkhand Petrol Diesel Latest Price: झारखंड में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, रांची सहित इन शहरों में जानिये आज के दाम..](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2024/11/placeholder.jpg)
Petrol Diesel Latest Price : 3 अप्रैल को भी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Latest Price 3 April) अपडेट कर दी है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. हालांकि, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices In Metros)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है.
झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत
झारखंड में पेट्रोल औसत कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को झारखंड में पेट्रोल की कीमत 98.59 रुपये प्रति लीटर थी यानी कल के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमत में 0.02 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं डीज़ल औसत कीमत 93.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को झारखंड में डीज़ल की कीमत 93.33 रुपये प्रति लीटर थी यानी कल के मुकाबले आज डीज़ल की कीमत में 0.02 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है.
रांची में आज डीज़ल की कीमत 92.56 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी रांची में डीज़ल की कीमत 92.56 रुपये प्रति लीटर ही थी. डीज़ल की कीमत 92.56 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी रांची में डीज़ल की कीमत 92.56 रुपये प्रति लीटर ही थी.
धनबाद में आज पेट्रोल की कीमत 97.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी धनबाद में पेट्रोल की कीमत 97.88 रुपये प्रति लीटर ही थी. वहीं डीज़ल की कीमत 92.63 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी धनबाद में डीज़ल की कीमत 92.63 रुपये प्रति लीटर ही थी.
बोकारो में आज पेट्रोल की कीमत 98.04 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी बोकारो में पेट्रोल की कीमत 98.04 रुपये प्रति लीटर ही थी.वहीं, डीज़ल की कीमत 92.78 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी बोकारो में डीज़ल की कीमत 92.78 रुपये प्रति लीटर ही थी.
देवघर में आज पेट्रोल की कीमत 97.59 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी देवघर में पेट्रोल की कीमत 97.59 रुपये प्रति लीटर ही थी. वहीं, डीज़ल की कीमत 92.28 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 02-04-2024 तारीख को भी देवघर में डीज़ल की कीमत 92.28 रुपये प्रति लीटर ही थी.