झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया विज्ञापन, जानिए कितने और किन किन पदों पर होगी नियुक्ति

रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने विज्ञापन जारी किया है। स्पेशल ऑक्सिलियरी पुलिस (सैप) में 368 पदों पर नियुक्ति होगी. सैप के टाटीसिलवे और हलुबदनी वाहिनी में संविदा के आधार पर भूतपूर्व सैनिकों की सैप में नियुक्ति की जायेगी. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने विज्ञापन जारी किया है. जारी विज्ञापन में कहा गया है कि नियुक्ति के लिए 23 और 24 नवंबर को जैप-1 डोरंडा में इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू और मेडिकल जांच में योग्य पाये जाने पर योगदान के लिए नियुक्ति पत्र दी जायेगी. जो उम्मीदवार जॉइनिंग के लिए आयेंगे, वो अपने साथ बिस्तर, दो माह के भोजन की राशि और कपड़ा लेकर आयेंगे.

जानें किसे कितना मिलेगा वेतन

सूबेदार मेजर, नायब सूबेदार (सामान्य), नायब सूबेदार (तकनीकी), नायब सूबेदार (वायरलेस) और नायब सूबेदार (रीडर) को 25 हजार रूपये प्रति माह

  • प्रधान लिपिक, लिपिक, हवलदार (सामान्य), हवलदार (चालक), सिपाही (सामान्य) और सिपाही ( चालक) को बीस हजार रूपये प्रति माह
  • सभी की नियुक्ति दो वर्ष के लिए होगी.
  • सभी को विशेष पुलिस पदाधिकारी के रूप में शक्ति - प्रदान की जायेगी.

जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

  • सूबेदार मेजर : 02
  • नायब सूबेदार (सामान्य) : 09
  • नायब सूबेदार (तकनीकी) : 02
  • नायब सूबेदार (वायरलेस) : 21
  • नायब सूबेदार (रीडर ) : 01
  • प्रधान लिपिक : 01
  • लिपिक : 01
  • हवलदार (सामान्य) : 65 -
  • हवलदार (चालक) : 04
  • सिपाही (सामान्य) : 239
  • सिपाही (चालक) : 13
  • रसोईया : 10 —
  • कुल : 368
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story