झारखंड पुलिस के जवान की हालत गंभीर: जिदंगी और मौत से जंग लड़ रहे, पड़ोसियों ने की थी मारपीट

पूर्णिया: मारपीट की घटना में घायल हुए झारखंड पुलिस के जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के माधवनगर वार्ड नंबर 2 की है। जहां 19 नवंबर को छुट्टी पर घर आए जवान के साथ पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी छोटू यादव और सुधाकर यादव ने मारपीट और गाली-गलौज की थी। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर दिया, जिसमें मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित के भाई मंटू यादव ने बताया कि बड़े भाई मुकेश कुमार यादव झारखंड पुलिस में सिपाही हैं। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 12 दिनों से जिदंगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

इस संबंध में भवानीपुर पुलिस ने बताया कि घायल पुलिस जवान के आवेदन पर छोटू कुमार यादव और सुधाकर यादव सहित आठ पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story