झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव शेड्यूल हुआ जारी, 1 फरवरी से शुरू होगा नामांकन, 28 फरवरी को होंगे चुनाव

Jharkhand Police Men's Association election schedule released, nomination will start from February 1, elections will be held on February 28

Jharkhand Police Association Election । झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चुनाव प्रक्रिये के पहले चरण की शुरुआत 1 फरवरी 2025 से होगी। इस दिन चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत होगी। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, 4 फरवरी 2025 तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 5 फरवरी 2025 को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।



 

वहीं 27 फरवरी 2025 को महाधिवेशन होगा, जबकि 28 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे। उसी दिन मतगणना भी करा ली जाएगी। 1 मार्च 2025 को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुने हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसोसिएशन के चुनाव कराने को लेकर फैसला लिया गया।

 

बैठक में राज्य भर के विशेष आमंत्रित सदस्य, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय मंत्री, प्रक्षेत्रीय मंत्री और सभी शाखाओं के चुने हुए प्रतिनिधि शामिल हुए। केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय और अरविंद प्रसाद यादव, महामंत्री मो महताब आलम, संयुक्त सचिव रंजन कमार और संगठन सचिव अंजनी कुमार भी उपस्थित में जो निर्णय लिया गया, उसके मुताबिक, 1 फरवरी 2025 से चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे।

Related Articles