हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर DC- SP को मिला विशेष निर्देश, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

रांची: राजधानी रांची में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची पुलिस शहर वासियों से अपील की है। किसी तरह के अफवाह की जानकारी के लिए 100/112 डायल कर रांची पुलिस को सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर व मोबाइल नंबर 6299 42 3768 पर भी सूचना दी जा सकती है।

राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं। रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

बैठक में सभी डीसी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि विधि- व्यवस्था को बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई करें। क्षेत्र में खुद भी भ्रमण करें और कही से किसी प्रकार की सूचना आने पर तत्काल प्रस्थान करें। थाने में जाकर दोनों अधिकारी वस्तुस्थिति का जायजा लें। किसी प्रकार की घटना होने पर त्वरित कार्रवाई करें और तत्काल इसकी सूचना से भी राज्य मुख्यालय को अवगत कराएं।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूर्व में ही सतर्कता के आदेश राज्य सरकार ने जारी किए हैं। इसके तहत गश्ती बढ़ाई गई है। सभी होटलों को भी चेक किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर भी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story