Jharkhand police Transfer: कई थाना प्रभारी इधर से उधर, कई को मिली नई जिम्मेदारी

Jharkhand police transfer: Many police officers moved from here to there, many got new jobs

Jharkhand police Transfer: SP ने कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है। आधा दर्जन थाना के प्रभारी बदले गए हैं. साथ ही कई नए पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में एसपी कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया गया है।

लोहरदगा जिला के कुडू, किस्को, कैरो, जोबांग, पेशरार, एसटी-एससी थाना प्रभारी बदले गए हैं।

इन पुलिस पदाधिकारियों को किया इधर से उधर

  1. पुलिस अवर निरीक्षक अंजीम अंसारी को पुलिस केंद्र से बदलकर कुडू थाना प्रभारी बनाया गया है।
  2. पुलिस निरीक्षक हर्षवर्धन कुमार सिंह को किस्को थाना प्रभारी से हटाकर जोबांग थाना प्रभारी बनाया गया है।
  3. पुलिस अवर निरीक्षक सुमन मिंज को एसटी-एससी और एएचटीयू थाना प्रभारी से हटाकर किस्को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
  4. पुलिस अवर निरीक्षक गैलन रजवार को थाना प्रभारी जोबांग से बदलकर थाना प्रभारी पेशरार बनाया गया है।
  5. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक कुलदीप राज टोप्पो को कुडू थाना प्रभारी से बदलकर कैरो थाना प्रभारी बनाया गया है।
  6. पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार मुर्मू को कनीय अवर निरीक्षक लोहरदगा थाना से बदलकर एसटी-एससी और एएचटीयू थाना प्रभारी बनाया गया है।
  7. पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद को थाना प्रभारी पेशरार से बदलकर कनीय अवर निरीक्षक कुडू थाना बनाया गया है।
  8. पुलिस अवर निरीक्षक नीरज झा को कैरो थाना प्रभारी से बदलकर कनीय अवर निरीक्षक भंडरा थाना बनाया गया है।

 

 

टॉपर बिटिया: सना का सपना है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना….किसान पापा की इस बिटिया ने 4 से 5 घंटे की पढ़ाई में बनी टॉपर

Related Articles

close