झारखंड: नक्सलियों व गैंगेस्टरों की कुंडली तैयार करेगी पुलिस, डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने व खुफिया तंत्र को मजबूत करने के दिये निर्देश

Jharkhand: Police will prepare horoscope of Naxalites and gangsters, DGP gave instructions to intensify the fight against Naxalites and strengthen the intelligence system.

Jharkhand News: नये साल में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इसे लेकर पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किया गया है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में डीजीपी ने पुलिस अफसरों की बैठक की।

बैठक में नक्सली परिदृश्य से संबंधित एकाग्रता बैठक के क्रम में व्यापक रूप से समीक्षा की गई एवं उग्रवाद के सम्पूर्ण उन्मूलन हेतु माओवादी/Splinter Groups / अपराधिक गुटों का संपूर्ण रूप से निराकरण करने हेतु आसूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ अन्य कार्रवाई करने संबंधी अनेकों निर्देश दिए गए।

इस अहम बैठक में साकेत कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक (सी०आर०पी०एफ०), अखिलेश झा पुलिस महानिरीक्षक राँची प्रक्षेत्र, अमोल विनुकांत होमकर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), इन्द्रजीत माहथा पुलिस उप-महानिरीक्षक (एस०टी०एफ०) झारखण्ड, कार्तिक एस० पुलिस उप-महानिरीक्षक (विशेष शाखा), के०ए० खान कर्नल पुलिस मुख्यालय झारखण्ड, अमित रेणु पुलिस अधीक्षक (अभियान / नक्सल) एवं नाथू सिंह मीणा पुलिस अधीक्षक (एस०आई०बी०) की भौतिक उपस्थिति में राज्य के सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक (एस० क्यू०) गया, एफ०टी०आर० एस०एस०बी० पटना, एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कई फैसले लिये गये। डीजीपी ने अधिकारियों को जो निर्देश दिया उसके मुताबिक नक्सली अभियान के साथ अन्य निर्देश भी हैं।

1. माओवादी / Splinter Groups / अपराधिक गुट से संबंधित अपराधियों का विस्तृत प्रोफाइल तैयार कर उससे संबंधित Know Your Enemy की जानकारी सभी पुलिस अधीक्षक अपने अधिनस्त पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी को कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उन सबों को माओवादी / Splinter Groups/अपराधिक गुट के संबंध में स्पष्ट रूप से जानकारी हो सके.

2. सभी पुलिस अधीक्षक अपने जिलें में स्थित पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को भी Know Your Enemy की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

3. राज्य के जिस ईकाई से आसूचना प्राप्त होती हैं उसका त्वरित गति से सत्यापन करते हुए सभी पुलिस अधीक्षक यथाशीघ्र वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

4. सभी पुलिस अधीक्षक, सभी माओवादी / Splinter Groups/अपराधिक गुट के सदस्यों का विस्तृत प्रोफाइल के आधार पर उसमें अंकित तथ्यों का भौतिक रूप से सत्यापन कर वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

Related Articles