अमित शाह के दौरे पर झारखंड की राजनीति गरम, झामुमो और कांग्रेस ने पूछे ये सवाल
रांची: अमित शाह आज झारखंड में चुनावी शंखनाद करेंगे। चाईबासा की सभा में जहां वो कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे, तो वहीं कोर ग्रुप की बैठक में नेताओं को चुनावी गुर सिखायेंगे। इधर अमित शाह के दौरे को लेकर झारखंड की राजनीति गरम है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने अमित शाह से सवाल पूछकर आरक्षण और खतियान जैसे मुद्दों पर भाजपा को घेरने की रनणीति बनायी है।
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में वरिष्ठ झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री से चार सवाल का जवाब देने को कहा है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूछा कि अमित शाह, राज्य की जनता को बताएं कि सरना धर्म कोड पर उनकी अपनी और केंद्र सरकार की राय क्या है। झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पारसनाथ के मामले में दो जैन मुनियों के निधन से झामुमो मर्माहत है, लेकिन इसकी वजह भाजपा है क्योंकि जैसे ही 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलकर जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग रखी, 21 दिसंबर को ही झारखंड सरकार की ओर से गिरिडीह डीसी को पत्र लिखकर पारसनाथ की पवित्रता बनाए रखने के लिए आदेश दे दिए गए, कहीं कोई देरी नहीं हुई. भारत सरकार के राजपत्र को लेकर झारखंड सरकार की जो सीमाएं थीं उसमें त्वरित फैसला राज्य सरकार ने लिया।
जेएमएम ने अमित शाह से पूछे ये सवाल
- आपकी पार्टी और आपकी सरकार सरना धर्म कोड को लेकर क्या राय रखती है?
- 1932 के खतियान आधारित पहचान पर आपकी पार्टी और सरकार क्या सोचती है? ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने पर आपकी पार्टी और आपकी सरकार क्या सोचती है?
- आगामी सत्र में आपकी सरकार 1932 के खतियान, सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करेगी या नहीं करेगी?
- अमित शाह को यह भी बताना होगा कि साल 2019 में किस परिस्थिति में जैन धर्म के सबसे पवित्र स्थल को अभयारण्य और इको टूरिज्म घोषित किया था?
कांग्रेस ने भी रखी सवालों की सूची
- राज्य का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया राशि का भुगतान कब होगा?
- सरना धर्मकोर्ड कब लागू होगा?
- ओबीसी आरक्षण और 1932 खतियान आधारित नीति को 09वीं अनुसूचित में कब शामिल करायेंगे?
- राज्य की अस्मिता एचईसी का पुर्नउत्थान की दिशा में केंद्र सरकार क्या पहल कर रही है?
- चार साल पहले प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के पलामू जिले में मंडल डैम का शिलान्यास किया गया था। उस डैम की स्थिति भी गृहमंत्री को स्पष्ट करनी चाहिए?
- महंगाई कम करने की दिशा में केंद्र सरकार की क्या योजना है?
- प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वायदे क्या हुआ?