राष्ट्रपति ने की कई राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति, जानें किसे मिली झारखंड की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है. गंगवार सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे, उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

यहां देखें आदेश….

नव नियुक्ति राज्यपाल

1 राजस्थान- हरिभाऊ किसनराव बागड़े

2 सिक्किम – ओम प्रकाश माथुर

3 तेलंगाना – जिष्णु देव वर्मा

4 झारखंड – संतोष कुमार गंगवार

5 छत्तीसगढ़ – रमन डेका

6 मेघालय – सीएच विजयशंकर

7 महाराष्ट्र – सीपी राधाकृष्णन

9 असम-लक्ष्मण प्रसाद आचार्य

10 पंजाब- गुलाब चंद कटारिया

सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल की शपथ ली थी. उनके राज्यपाल रहते कई मौकों पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से टकराव देखने को मिला।

इसी साल जनवरी में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में राज्यपाल की भूमिका संदिग्ध है. सोरेन ने बाद में विधानसभा में भी राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि गिरफ्तारी के लिए राज्यपाल ने अहम भूमिका निभाई है।

हम मंत्री हैं यहां के ! मंत्री के सामने कुर्सी से नहीं उठी नर्स, नाराज मंत्री ने बर्खास्तगी का दिया आदेश, पैर पर गिरकर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन नहीं पसीजा दिल

Related Articles

close