झारखंड: 5 नहीं…50 साल के लिए जेल में डाल दीजिये, उफ्फ नहीं करूंगा…. बाबूलाल मरांडी ने ऐसी क्या कह दी बात, कि हेमंत सोरेन बोले, और कितना गिरेंगे…

Jharkhand: Not 5...put me in jail for 50 years, I won't say anything... What did Babulal Marandi say that made Hemant Soren say, how low will he stoop...

रांची। झारखंड में चुनावी सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है। खासकर JSSC CGL को लेकर भाजपा कुछ ज्यादा ही आक्रामक है। बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो CGL परीक्षा को रद्द किया जायेगा और मामले की जांच की जायेंगी।

इधर रोजगार के मुद्दे पर भी भाजपा लगातार हे हेमंत सरकार को घेर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा है कि काम के दाम मांगते, ऐसी तो अभिलाषा है झूठ और अन्याय की, हेमंत इकलौती परिभाषा है।

भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है, इसी का नतीजा है कि जेएसएससी सीजीएल में नौकरी देने के नाम पर सीट बेची जा रही है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छात्रों के भविष्य और सपनों की कीमत लगाकर हेमंत सोरेन एवं उनके सहयोगी अपना पेट भरने में मस्त है, एक एक सीट के लिए 25 – 25 लाख रूपये तक की बोली लग रही है, जिसके कारण छात्रों का हाल दिन ब दिन बदतर होता जा रहा है।

हाल यह है कि हेमंत सरकार में ऐसी रीति बन गई है कि पढ़ने वाले पढ़ते रहे, पैसे वाले बढ़ते रहें।

हेमंत सोरेन ने किया पलटवार

बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने लिखा है कि आपके पास ED है, CBI है और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है। आप किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए – अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो मुझे 5 महीने नहीं 50 साल के लिए जेल डाल दीजिए – मैं उफ़्फ़ नहीं करूँगा।

Anupama Singh Biography In Hindi: कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बारे में जानिये, अनुपमा सिंह की जीवनी

आपके रघुबर दास द्वारा विरासत में मुझे जो परेशानियां/अबूझ नीतियाँ दी गई उन सबको दूर करते हुए हम लगातार परीक्षा ले रहे हैं, पर आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और PIL गैंग द्वारा जो लगातार झूठे केस पर केस कर परीक्षाओं को बाधित किया जा रहा है उसे कौन नहीं जानता।

हेमंत सोरेन ने आगे लिखा है कि जब मैंने लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया – आपने उसे काला कानून बता कर राजभवन से लेकर विधान सभा में हंगामा किया – आख़िर किसके हित साध रहे थे आप ? आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं – आख़िर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की सिद्धि हेतु कितना गिरेंगे आप ? आख़िर मे – झारखंड सरकार में लंबित हर एक नौकरी आपके दल के तमाम अड़चनों एवं साज़िशों के बावजूद मैं ही राज्य के युवाओं को दूँगा।

हेमंत सोरेन पर भाजपा ने किया पलटवार

इधर हेमंत सोरेन के पोस्ट का झारखंड बीजेपी ने X हैंडल पर जवाब लिखा। बीजेपी लिखा है कि हार नज़दीक देख जबरन की छाती पीटना बंद कीजिए! जब केंद्रीय एजेंसियां खुलकर जांच करने पर उतारू होती हैं तब आप राज्य सरकार की परमिशन लिए बिना जांच करने को मना कर देते हैं।

आप ज़रा एक बार हिम्मत करके ED और CBI को खुली छूट देकर काम करने की परमिशन तो दीजिये, गलती भी निकलेगी, सजा भी होगी और हां इन सबके बीच एक बार भी उफ्फ मत करियेगा प्लीज़! जिस तरह आपने झारखंड के युवाओं के साथ छल किया है, यकीन मानिए 23 नवंबर को आपकी हार पर अगर कोई सबसे ज़्यादा खुश होगा तो वो प्रदेश का युवा वर्ग ही होगा।

Jharkhand Weather : येलो अलर्ट हुआ जारी, अगले 1से तीन घंटे में रांची सहित इन जिलों में होगी बारिश

झामुमो ने साधा भाजपा पर निशाना

वहीं झामुमो ने भी सोशल मीडिया पर ही भाजपा को जवाब दिया है। झामुमो ने कहा कि रघुबर सरकार ने नियोजन से लेकर स्थानीय नीति का जो कचूमर बनाया – किसने नहीं देखा । उसके कारण नियुक्तियों में जो आप लोगों ने ख़ुद पेंच फँसाया किसने नहीं देखा। आज जो आप युवाओं के सरताज बन रहे हैं, पहले बताइए –
• हर साल की 2 करोड़ नौकरी कहाँ है ?
• सैनिकों को अग्निवीर क्यों बनाया ?
• पकोड़ा तलना, साइकिल बनाना, टेम्पो चलाना को रोज़गार किसने बनाया ?
• किसने IIT से पास होने वालों को भी बेरोज़गार बनाया ? किसने रेलवे से लेकर सभी सरकारी उपक्रमों को बेच – युवाओं को बेरोजगार बनाया ?
• नौकरी और रोज़गार तो हेमंत सोरेन ही देंगे – लिख कर के ले लो लुटस छाप वालों।

Related Articles

close