Jharkhand: राजधानी रांची में बार के डीजे की हत्या का आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, युवती से छेड़खानी का है मामला

jharkhand: raajadhaanee raanchee mein baar ke deeje kee hatya ka aaropee sahit 3 giraphtaar, yuvatee se chhedakhaanee ka hai maamala

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू मोड़ स्थित एक्सट्रीम बार में युवती को छेड़ने के विवाद में सिरफिरे अभिषेक सिंह का तेवर इतने गर्म हो गए की उसने हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की है जहां डीजे की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की को गया से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक बैंक मैनेजर भी शामिल है।

उसने डीजे संदीप प्रमाणिक को बार के बाहर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से सीने में बायीं ओर रायफल से रात एक बजकर 19 मिनट पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद संदीप लिफ्ट से भागना चाहा, लेकिन वह बेहोश होकर लिफ्ट के पास ही गिर गया. उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में आरोपी अभिषेक सिंह समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कौन है अभिषेक सिंह

डीजे संदीप को गोली मारने वाले सिरफिरे आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में की गई है. यह व्यवसायी है. बिहार के छपरा जिले का रहनेवाला है. घटना को अंजाम देने के बाद वह ब्रेजा गाड़ी से भाग निकला. इस दौरान उसने गाड़ी को रास्ते में डिवाइडर से टक्कर मारी. फिर गाड़ी को कचहरी चौक स्थित एक गैराज में गाड़ी को पार्क कर दिया. फिर दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर वह पटना स्थित अपने घर के लिए रवाना हुआ. जिसे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया।

सीसीटीवी कैमरे से आरोपी पकड़ा गया

सीसीटीवी में कैद घटना को लेकर एक्सट्रीम बार के कर्मचारियों ने बताया कि सिरफिरा अभिषेक सिंह पांच अन्य साथियों के साथ बार में रविवार की रात साढ़े दस बजे शराब पीने पहुंचा था. इस दौरान करीब पौने ग्यारह बजे बार की एक युवती के साथ अभिषेक व उसके साथियों ने छेड़खानी शुरू कर दी. युवती के विरोध के बाद भी जब वे लोग नहीं मानें, तो बार के डीजे संदीप और वहां के बाउंसरों ने बीच-बचाव करना शुरू किया. साथ ही दूसरे गुट के लोगों से भी इनलोगों ने विवाद किया. इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. बाउंसरों ने अभिषेक व उसके साथियों को बार से बाहर कर दिया.

घर से जाकर रायफल लाया और मार दी गोली

गुस्से में अभिषेक वहां से निकला और सेल सिटी के ब्लॉक ई-9, फ्लैट नंबर-8बी आवास गया. वहां से अपनी रायफल लेकर ब्रेजा गाड़ी से वापस एक्सट्रीम बार लौटा. उस वक्त वह हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने हुआ था. उसने टी-शर्ट से चेहरे को ढंक लिया था. इसके बाद सीढ़ियों से चढ़कर वह एक्सट्रीम बार के पास पहुंचा. जहां गेट पर ही उसे डीजे संदीप मिल गया.

वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही अभिषेक सिंह ने काफी करीब से उसे रायफल से सीने में गोली मार दी. गोली सीने को छेदते हुए पार हो गई और दीवार में जा लगी. इसके बाद अभिषेक बार से नीचे पार्किंग में आने के बाद अपनी ब्रेजा गाड़ी का ड्राइविंग सीट वाला गेट खोला. गाड़ी से रायफल निकाली और बार की ओर निशाना कर दो फायरिंग की. फिर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया.

कैमरे ने खोला राज

गाड़ी के सभी इंडीकेटर ऑन कर गाड़ी को कुछ दूर आगे बढ़ाया. फिर गाड़ी का गेट खोलकर बाहर निकला और जमीन पर गिरा खोखा उठाया. इसके कुछ देर बाद गाड़ी के पास खड़ा रहा. इस दौरान एक कार बाहर से आकर पार्किंग में रुकी. फिर वह अपनी कार का अगला गेट खुला छोड़कर हाथ में रायफल लिए उस गाड़ी की ओर गया जो अभी आयी थी. फिर वापस अपनी गाड़ी के पास लौटा. पास में ही खड़ी बाइक को लात से मारकर गिरा दिया. इसके बाद कार में जाकर बैठ गया, लेकिन गेट खुला रखा और फिर से इंडीकेटर जलाने लगा. यह सारा वाकया रात एक बजकर 21 मिनट से एक बजकर 26 मिनट 20 सेकेंड तक चला.

क्या कहते हैं SSP

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मर्डर को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी बिहार भाग गया था। फोन लोकेशन के आधार पर उसे गया जिले की पुलिस की मदद से पकड़ा गया।जिन अन्य लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है, उनमें झारखंड के रामगढ़ स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर प्रतीक, मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन और समीरुद्दीन नामक युवक शामिल है।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार

रांची पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर उसे बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक की गिरफ्तारी में गया पुलिस ने रांची पुलिस का सहयोग किया. रांची पुलिस ने कचहरी चौक स्थित गैराज से अभिषेक कुमार सिंह की ब्रेजा कार भी बरामद कर ली है. कार से चार गोली और खोखा भी बरामद किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के रायफल को भी बरामद कर लिया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story