झारखंड : रांची फिटजी के चेयरमैन सहित इन लोगों पर ठगी का लगा आरोप…लालपुर थाने में शिकायत दर्ज
![झारखंड : रांची फिटजी के चेयरमैन सहित इन लोगों पर ठगी का लगा आरोप…लालपुर थाने में शिकायत दर्ज झारखंड : रांची फिटजी के चेयरमैन सहित इन लोगों पर ठगी का लगा आरोप…लालपुर थाने में शिकायत दर्ज](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-15-at-12.57.04-PM-1.jpeg)
रांची के हरिओम टावर स्थित फिटजी कोचिंग के चेयरमैन डीके गोयल समेत दो लोगों पर ठगी का आरोप लगा है.मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग के चेयरमैन, सीईओ, मनीष आनंद और सीएफओ राजीव बब्बर पर 98,900 रुपए ठगी के आरोप में लालपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. यह केस मधुकम साई बिहार कॉलोनी निवासी जगदीस गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है.
ये थे. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपने बेटे शुभंक राज का एडमिशन फिटजी इंस्टीट्यूट में अक्टूबर 2024 में सत्र 2025-27 के लिए कराया था. एडमिशन के दौरान शिकायतकर्ता की बेटी ने 47,600 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया था.
इसके बाद उन्होंने 51,300 रुपये का चेक दिया था. चेक 12 दिसंबर 2024 को क्लियर हो गया था. बाकि आठ पोस्ट डेटेड चेक अप्रैल 2025, जुलाई 2025, अप्रैल 2026 और जुलाई 2026 की तिथि में दिये गए थे. यह सभी चेक वर्तमान में फिटजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास ही हैं.