Jharkhand : रांची सांसद संजय सेठ को मिली जान से मारने की धमकी !

Jharkhand : देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक संजय सेठ से टेक्सज मैसेज के जारिए 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई है.

इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. वहीं मैसेज के अंत में लाल सलाम लिखकर धमकी देने वाले ने अपनी बात समाप्त की है.

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एक थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और डीसीपी भी उनसे मुलाकात करके इस संबंध में जानकारी ली है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक धमकी वाला मैसेज मिलने के वक्त सांसद संजय सेठ दिल्ली में ही थे. देर शाम तक उनका रांची आने का कार्यक्रम भी था, लेकिन धमकी भरे मैसेज के बाद उन्होंने अपना दौरा रद कर दिया.

Jharkhand की छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक...स्टीफन बने प्रोटेम स्पीकर

Related Articles

close