झारखंड : रांची के सदर सीओ मुंशी राम को ACB की टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
झारखंड : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नए साल के दूसरे दिन ही ACB की बड़ी सफलता मिली है. यहां एसीबी की टीम ने रांची के सदर सीओ मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
मुंशी राम को उनके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद घर में भी रेड पड़ी जिसमें करीब सात लाख रुपए नगद बरामद किए गए. इसकी पुष्टी एसीबी ने की है.बता दें कि रांची सदर सीओ मुंशी राम एक व्यक्ति से उसकी जमीन नापी के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे.
पीड़िता ने मामले कि शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी. जिसके बाद एसीबी की टीम हरकर में आई. और फिर गुरूवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथो रांची सदर सीओ मुंशी राम को गिरफ्तार कर लिया.