झारखंड: स्कूलों में शिक्षकों की ऐसे होगी भर्ती, पहली से आठवीं तक की परीक्षा का पैटर्न बदला, पढ़िये शिक्षा विभाग को लेकर कैबिनेट के बड़े फैसले

Jharkhand Cabinet 12 March 2024। लोकसभा चुनाव के पहले कैबिनेट की आखिरी बैठक में आज 30 फैसले लिये गये। स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा से जुड़े कई फैसले लिये गये। स्कूलों में जहां अब पूर्व की भांति अर्धवार्षिक परीक्षाएं होगी, तो वहीं स्कूलों में अब जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी।
★जनजातीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के लिए शिक्षकों के नियुक्ति की हरी झंडी दी गयी है। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 24 जिले के प्राथमिक विद्यालयों/प्राथमिक कक्षा वाले विद्यालयों (प्रत्येक विद्यालय में एक) के अंतर्गत सर्वेक्षण के आधार पर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के संवर्दीकरण हेतु चिन्हित विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा माचेत/ मास्टर के चयन, मानदेय आदि के निर्धारण हेतु संशोधित प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। चिन्हित स्कूलों को घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। अलग-अलग स्तर पर इसके लिए चयन समिति होगी। शिक्षक को 200 रुपये प्रति घंटी और एक दिन में सर्वाधिक 600 रुपये और उत्प्रेरक को 120 रुपये प्रति घंटी और अतिकतम 360 रुपये एक दिन में दिया जायेगा। एक महीने में 25 दिवस ही इनसे कार्य लिया जायेगा।

★ झारखण्ड राज्यान्तर्गत सरकारी विद्यालय के वर्ग-9 से 12 में नामांकित एवं अध्ययनरत् सभी कोटि के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे निःशुल्क पाठ्य पुस्तक की राशि में वृद्धि की स्वीकृति दी गई। अभी ये राशि ईकाई दर 750 रुपये निर्धारित थी, उसे 902 रुपये प्रति ईकाई निर्धारित किया गया है।

★ राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 1 से 7 एवं सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) तथा झारखण्ड निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली, 2011 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त एवं आवेदित तथा अनुदानित प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा-8 में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष मूल्यांकन संबंधी कार्यक्रम की स्वीकृति दी गई। अब बच्चों का वार्षिक और अर्धवार्षिक मूल्यांकन होगा। इसके तहत कक्षा 1 और 2 के बच्चों का मौखिक मूल्यांकन होगा, वहीं कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों का संकुल स्तर पर मूल्यांकन होगा, जबकि आठवीं कक्षाओं का झारखंड अधिविद्य की तरफ से वार्षिक और अर्धवार्षिक मूल्यांकन होगा। अर्धवार्षिक परीक्षा वस्तनिष्ट यानि बहुविकल्पीय होगा, जबकि वार्षिक सब्जेक्टिव यानि लिखित आधार पर होगा।

★ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभागान्तर्गत 08 नये राजकीय पोलिटेकनिक संस्थान यथा राजकीय पोलिटेकनिक, खूँटी, चतरा, लोहरदगा, हजारीबाग, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर एवं पलामू का PanlIT Alumni Reach for Jharkhand Foundation (PREJHA Foundation) के सहयोग से संचालन किये जाने हेतु अनुमानित व्यय रूपये 77.60 करोड़ (सत्तहतर करोड़ साठ लाख रूपये) मात्र की स्वीकृति दी गई।

★ कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु रु० 36,64,47,000/- (छत्तीस करोड़ चौसठ लाख सैतसलीस हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगाँव में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु रू० 39,07,85,000/- (उनचालीस करोड़ सात लाख पच्चासी हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगाँव में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु रू० 39,07,85,000/- (उनचालीस करोड़ सात लाख पच्चासी हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू अंतर्गत गढ़वा जिले के मेराल में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु रू० 36,26,39,000/- (छत्तीस करोड़ छब्बीस लाख उनचालीस हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story