झारखण्ड : जोन्हा और हुंडरू फॉल में जल्द बनेगा रोपवे
जोन्हा और हुंडरू वाटरफॉल में अब पर्यटक रोपवे का आनंद उठा सकते है. इन दोनों वाटरफॉल पर रोपवे की संभावना का अध्ययन करने वाली एजेंसी ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है.
ऐजेंसी ने दोनों स्थलों को रोपव के निर्माण के लिए अनुकूल पाया है. इस रिपोर्ट के आधार पर पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने दोनों जगहों पर रोपवे के निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार करने की अनुमति दे दी है.
जानकारी के मुताबिकक इससे पहले राज्य सरकार ने पांच जगहों जोन्हा, हुंडरू, दशम, कौलेश्वरी तथा रांची पहाड़ी मंदिर में रोपवे की संभावना का अध्ययन करने की जिम्मेदारी रेल मंत्रालय के उपकरण राइट्स लिमिटेड को सौंपी थी.
इस एजेंसी न अपने स्टडी में जोन्हा और हुंडरू को रोपवे के लिए अनुकूल पाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोपवे तैयार की जानेवाली डीपीआर पर योजना प्राधिकृत समिति की स्वीकृति ली जाएगी. इसके बाद इसपर कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी.
मालूम हो कि रोपवे की संभाव्यता के अध्ययन के लिए राज्य सरकार के पर्यटन निदेशालय ने साल 2023 में ही राइट्स लिमिटेड के साथ साइन किया था.