झारखंड: सरयू राय की बढ़ सकती है चुनौती, 4 फरवरी को कोर्ट ने किया तलब, जानिये क्या है पूरा मामला
Jharkhand: Saryu Rai's challenge may increase, court summons him on February 4, know what is the whole matter
Jharkhand News: पूर्व मंत्री सरयू राय की चुनौती बढ़ गयी है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने गोपनीय दस्तावेज लीक करने से जुड़े मामले में सरयू राय को चार फरवरी को तलब किया है। इससे पहले सोमवार को अदालत में सुनवाई नहीं हो पायी थी। कोर्ट ने सरयू राय के खिलाफ समन जारी किया है। अदालत ने चार्जशीट पर 24 अगस्त को संज्ञान लेते हुए उन्हें समन जारी किया है।
सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने दो मई 2022 को डोरंडा थाना में गोपनीय दस्तावेज का लीक करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।बता दें कि सरयू राय ने दस्तावेज हासिल करने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया को कोरोना काल में किए गए राशि के उपयोग की जानकारी दी थी।
अदालत ने दाखिल चार्जशीट पर 24 अगस्त 2024 को संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था। सरयू राय के खिलाफ विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने दो मई 2022 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 105/22) दर्ज करायी थी. गौरतलब है कि सरयू राय ने इसी दस्तावेज को हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को कोरोना काल में की गयी राशि के उपयोग की जानकारी दी थी।