झारखंड : SBI में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1 करोड़ का बीमा, जानें किसे मिलेगा लाभ?

Jharkhand: If you have a salary account in SBI, you will get insurance of Rs 1 crore, know who will get the benefit?

हेमंत सरकार और भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  के बीच गुरुवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के सैलेरी पैकेज को लेकर एक एमओयू साइन किया गया. इस पर वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी और भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक देवेश मित्तल ने साइन किया.

बता दें कि इस एमओयू के माध्यम से जिन सरकारी कर्मचारियों का सैलेरी अकाउंट एसबीआई में होगा, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक करोड़ रुपये एक दुर्घटना बीमा समेत स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ दिया जाएगा.

सीएम ने क्या कहा?

वहीं एमओयू साइन होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनन के कहा कि सभी श्रेणी के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकारी कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में आज नए अध्याय की शुरूआत हो रही है.

दुर्घटना बीमा राज्य कर्मियों को सेवा काल के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

इसके बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि एसबीआई के साथ एमओयू केवल एक समझौता नहीं, बल्कि यह सीएम के नेतृत्व वाली सरकार की अपने राज्य कर्मियों के कल्याण, सम्मान., सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

एमओयू साइन के वक्त ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य सचिव अलका तिवारी,सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक केबी बंगारराजू और महाप्रबंधक प्रभाष बोस उपस्थित रहे.

Related Articles