jharkhand School News : स्कूल खुलने को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश

Ranchi : स्कूली शिक्षा विभाग ने आज मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से दिन के 11:30 बजे तक चलेंगी. नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. जारी आदेश में कहा गया है कि गर्मी छुट्टी के बाद सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम में परिवर्तन के बाद 13 मई से स्कूलों को खोले गए हैं, लेकिन कई जिलों में स्कूलों के संचालन में एकरूपता नहीं होने की बात सामने आ रही है। इसलिए स्कूलों के संचालन का समय निर्धारित किया जा रहा है।

इन स्कूलों पर लागू होगा आदेश

गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगे। स्कूलों के संचालय की अवधि से संबंधित यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त गैर सरकारी एवं अल्पसंख्यक स्कूलों पर लागू होगा।

निजी संकूलों के संबध में ये कहा गया

निजी स्कूलों के संबंध में कहा गया है कि इनका संचालन स्कूल प्रबंधन के दिशा-निर्देश तथा आरटीई के प्रविधान के अनुरूप होगा

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS