झारखंड: अपने बाप के पाप को देख…. झारखंड की बाइकर गर्ल के लिए अपमानजनक पोस्ट, बिफरे बाबूलाल बोले, दो शब्द कहकर पाप की तो….
Jharkhand: Seeing the sin of your father.... Insulting post for the biker girl of Jharkhand, after which Babulal said, he committed a sin by saying two words....
Jharkhand Election: झारखंड में चुनावी राजनीति गरम है। लेकिन राजनीति तनातनी के बीच शब्दों की मर्यादा भी लांघी जा रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक आदिवासी बच्ची के बारे में ऐसी भद्दी टिप्पणी की है, जिससे एक बार फिर झारखंड की राजनीति गरमा सकती है। मामले में अब भाजपा ने तीखी नाराजगी जतायी है। दरअसल बाइक राईडिंग में देश में अलग पहचान बनाने वाली आदिवासी बेटी कंचन उगुरसंडी ने एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि आदिवासी बेटी रुबिका पहाड़िया याद है! हेमंत के चहेते विशेष वर्ग वाले ने 50 टुकड़े कर दिये थे। याद रखना आदिवासियों,….
जैसा जिसकी परवरिश वैसी उसकी भाषा!
देश-दुनियाँ में #BikerGirl के रूप में झारखंड का नाम रौशन कर रही हो आदिवासी समाज की बीटिया @BikerGirlkancha को माँ की गाली देना एक शर्मनाक काम है। @JmmJharkhand के इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाय वो कम है।अपनी माँ समान सीता सोरेन… https://t.co/tj1aDRUd7R pic.twitter.com/twVgbpFpWw
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2024
X पर कंचन के इस पोस्ट पर JMM पूर्वी सिंहभूम के X हैंडल से एक बेहद ही निम्न स्तर की टिप्पणी की गयी। JMM पूर्वी सिंहभूम ने पोस्ट पर लिखा है कि अपने बाप के पास को देख कुकुर… झामुमो के इस पोस्ट पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आदिवासी समाज की बेटी को मां की गाली देना एक शर्मनाक काम है।
बाबूला मरांडी ने अपने पोस्ट में कहा है कि जैसा जिसकी परवरिश वैसी उसकी भाषा! देश-दुनियाँ में बाइक गर्ल के रूप में झारखंड का नाम रौशन कर रही हो आदिवासी समाज की बीटिया को माँ की गाली देना एक शर्मनाक काम है। झामुमो के इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाय वो कम है।
अपनी माँ समान सीता सोरेन भाभी को गाली देने वालों पर आपकी ज़ुबान नहीं खुली तो कम से कम इस हो आदिवासी बेटी-बहन के मॉं-बाप को गाली देने वालों, कुकूर कहने वालों के लिये तो निंदा के दो शब्द कह कर अपने पापों का प्रायश्चित कर लीजिये।