Jharkhand Sex Racket: न्यू ईयर के जश्न के पहले रांची में कई कॉलगर्ल पकड़ायी, खुफिया सूचना पर पुलिस ने सेक्स के अड्डे पर दी दबिश, 6 लड़कियां…

Jharkhand Sex Racket: Before the New Year celebration, many call girls were caught in Ranchi, on intelligence information, police raided the sex den, 6 girls...

Jharkhand Sex Racket: न्यू ईयर पार्टी के ठीक पहले रांची में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया है। पुलिस ने खुफिया सूचना पर जिस्मफरोशी के अड्डे पर छापेमारी की, इस मामले में पुलिस ने 6 लड़कियों को पकड़ा है। सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को रातू रोड में छापेमारी की। इस दौरान 6 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया है, जिसे महिला थाने में रखकर पूछताछ की गयी।

दरअसल कोतवाली डीएसपी को सूचना मिली थी कि देह व्यापार से जुड़ी महिलाएं रातू रोड में सड़क किनारे खड़ी हैं। महिला पुलिसकर्मियों की मदद से जब सभी को पकड़ा गया तो महिलाओं ने टेंपो के इंतजार में खड़ा रहने की बात कही। सेक्स रैकेट में शामिल छह महिलाओं को पकड़ा है. सभी महिलाएं 30-45 वर्ष के बीच की हैं. सभी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र, कांके, रातू सहित राजधानी के आसपास की रहनेवाली हैं।

हिरासत में ली गयी महिलाओं ने बताया कि हरमू रोड में कुछ होटल में उनके ग्रुप की कुछ महिलाएं व युवती कॉल गर्ल का काम करती है। इस सूचना पर डीएसपी ने कोतवाली पुलिस के साथ उन होटलों में भी छापेमारी की, लेकिन पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला। इधर, हिरासत में ली गयी सेक्स रैकेट की महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाना में रखा गया है।

Related Articles