झारखंड: थानेदार सस्पेंड, देर रात SSP पहुंच गये थाना, इंस्पेक्शन के दौरान थाना मिला खाली, नाराज एसएसपी ने थानेदार की छुट्टी की…

Jharkhand: SHO suspended, SSP reached police station late at night, police station found empty during inspection, angry SSP dismissed SHO...

Ranchi News: देर रात SSP के इंस्पेक्शन में थानेदार थाने से गायब मिले। जिसके बाद एसएसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा पिठोरिया थाने का निरीक्षण के लिए देर रात पहुंचे थे। इस दौरान थानेदार गौतम राय थाना से गायब मिले।



जानकारी के मुताबिक पिठोरिया थाना को लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को कई तरह की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने खुद ही पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये।

देर रात थाना पहुंचे एसएसपी पिठोरिया थाने का हाल देखकर हैरान रह गये। थाने में कोई मौजूद ही नहीं था। थाने की स्टेशन डायरी तक को मेंटेन नहीं किया गया था, निरीक्षण के दौरान थाने में कई तरह की खामियां भी मिलीं।

पिठोरिया थानेदार की लापरवाही को देखते हुए रांची एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गौतम राय को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान थाने में कुछ भी सामान्य नहीं था। एसएसपी के एक्शन के बाद पुलिस में हड़कंप है।

Related Articles