झारखंड: चुप…एकदम चुप, बोले ना चुप रहिये, एसडीओ को क्यों आ गया गुस्सा, स्थानीय लोगों पर हो गये आगबबूला…

Jharkhand: Quiet...absolutely quiet, he said keep quiet, why did the SDO get angry, the local people got furious...

देवघर।..चुप रहिये..एकदम चुप रहिये..अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे लोगों पर SDO का गुस्सा फट पड़ा। दरअसल देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है। शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।



 

विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तोड़ा जा रहा है, वहीं वर्षों से जर्जर भवनों को भी तोड़कर समतल किया। अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रहे अभियान को लेकर एसडीओ और स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी।

 

अतिक्रमण हटाने के दौरान फुट ओवर ब्रिज के पास जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वैसी भी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जो अपनी जमीन पर बने हैं।

 

लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बिना नोटिस दिये ही तोड़फोड़ कर रही है। वहीं एसडीओ का कहना है कि प्रशासन ने पहले ही नोटिस दिया था, लेकिन अतिक्रिण नहीं हटाया गया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।

 

इधर प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों में काफी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने जिले के उच्च अधिकारियों को इस संदर्भ में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। आपको बता दें कि देवघर शहर के टावर चौक, फुट ओवर ब्रिज गली, सरदार पंडा लेन, सिंह दरवाजा के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

Related Articles