झारखंड : बहन ने की थी लव मैरिज, खुन्नस खाये साले ने जीजा को पीट डाला, बहन अपने ही भाई के खिलाफ पहुंची थाने

Jharkhand: Sister had done love marriage, angry brother-in-law beat brother-in-law, sister reached police station against her own brother

Jharkhand News: बहन के लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने जीजा की धुनाई कर दी। इस मामले में अब बहन ने अपने ही भाई के खिलाफ थाने में शिकायत की है। मामला झुमरीतिलैया़ थाना क्षेत्र के असनाबाद का है। जहां साले ने अपने ही जीजा पर हमला कर दिया। घटना को लेकर बहन ने अपने भाई के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है़।

 

बताया जाता है कि असनाबाद निवासी राहुल कुमार पर उसके साले जितेंद्र सिंह ने देर रात हमला कर दिया, जिससे राहुल का सिर फट गया। उसके हाथ में भी चोटें आयी। घटना के बाद जितेंद्र की बहन रिया ने अपने भाई के खिलाफ थाना में आवेदन देकर अपने पति पर हुए हमले की शिकायत की है़। रिया ने बताया कि उसका पति राहुल कुमार मंगलवार रात को अपने घर लौटा था़।

 

इसी बीच उसका भाई जितेंद्र व उसके कुछ अन्य साथी पहले से ही घर के पास स्थित शिव मंदिर के पास घात लगाए बैठे थे़ उनलोगों ने जैसे ही मेरे पति को देखा तो उन पर हमला बोल दिया, जिससे उसके पति का सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आयी. रिया ने बताया कि वर्ष 2023 में उसने अंतरजातीय प्रेम विवाह राहुल के साथ किया था।

 

इस प्रेम विवाह से घर वाले खफा हो गये थे. कुछ दिनों के बाद रिया के माता-पिता ने उसके प्रेम विवाह को स्वीकार कर लिया लेकिन उसका भाई जितेंद्र अपनी बहन के द्वारा उठाये गये इस कदम से खुश नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है़।

Related Articles