झारखंड: भाभी ने ही दी थी अपने देवर की सुपारी, डीसी आफिस के कर्मचारी पिंटू की हत्या मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, 3 लाख रुपये में….

Jharkhand: Sister-in-law had given betel nut to her brother-in-law, police made sensational revelation in the murder case of DC office employee Pintu, for Rs 3 lakh....

Jharkhand Crime News: डीसी आफिस में पदस्थ जिस कर्मचारी को गोली मार दी गयी थी, उस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि पिटू की सुपारी उसकी ही भाभी सुनीता ने दी थी। पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।

 

दरअसल पिंटू हजारीबाग डीसी ऑफिस के जिला कोषागार में लेखा सहायक के रूप में पदस्थापित था। पिंटू को करीब डेढ़ साल पहले ही यह जॉब मिली थी। पिंटू का अपनी भाभी सुनीता के साथ विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से सुनीता ने 3 लाख रुपये में सुपारी देकर अपने ही देवर की जान ले ली।

 

बोकारो के कसमार स्थित मधुकरपुर गांव में 12 जनवरी की रात 11 बजे अपराधियों ने घर में सोए पिंटू कुमार नायक की गोली मार दी थी। पिंटू कसमार स्थित अपने पैतृक आवास में खाना खाकर सोया था। तभी दो अपराधी छत से सीढ़ी के रास्ते पिंटू के कमरे में पहुंचे और सीने व कनपटी पर गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी उसी रास्ते से भाग गए थे।

 

पुलिस ने पिंटू की हत्या मामले में सुनीता देवी, छोटेलाल नायक उर्फ छोटु उर्फ भोलू (22), टिमा तुरी (36), राहुल कश्यप (32) और अजीत कुमार उर्फ सीताराम साव (29) को गिरफ्तार कर लिया है। दो अपराधी छत से सीढ़ी के रास्ते पिंटू के कमरे में पहुंचे और सीने व कनपटी पर गोली मार दी थी।मृतक की भाभी ने संपत्ति विवाद के कारण अपनी बहन के बेटे छोटेलाल नायक से संपर्क किया। उसे पिंटू की हत्या की सुपारी दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close