झारखंड: आंधी-तूफान ने मचायी तबाही, एक की मौत, वज्रपात से भी कई जगह गयी जान

लातेहार। झारखंड में प्रकृति भी अजब खेल दिखा रही है। एक तरफ जहां गरमी से मौत हो रही है, तो दूसरी तरफ आंधी बारिश की राहत भी मौत बनकर आयी है। लातेहार सहित झारखंड के कई हिस्सों में आज बारिश हुई। देर शाम आये आंधी तूफान में लातेहार में जहां 1 की मौत हो गयी, वहीं कई जगहों पर वज्रपात ने भी तबाही मचायी है। लातेहार जिला मुख्यालय में भी कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिसके कारण जिला मुख्यालय में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई।

तूफान की गति इतनी तेज थी कि सड़क के किनारे कई पेड़ उखड़ गए। वहीं लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के बरियातू गांव में आंधी से बचने के लिए एक महिला सोनी देवी बांस के बखार के नीचे जाकर खड़ी हो गयी थी. तेज आंधी के कारण बांस का बखार उखड़ गया. जिससे दबने के कारण महिला की मौत हो गई. लातेहार बायपास रोड में एक पेड़ सड़क पर गिरने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. वही चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी गांव के पास NH 75 पर पेड़ गिरने से एक कार सवार बाल बाल बच गए.

इससे पहले दुमका में शुक्रवार को मसलिया प्रखंड के कोलाबागान जंगल में एक साथ घास चर रहे 26 पशुओं पर आसमानी कहर बरपा. इस वज्रपात से सभी मवेशियों की मौत हो गई. इस घटना से पशु पालकों को काफी नुकसान हुआ है। इस संबंध में कोलारकोंडा पंचायत के मुखिया उकील मुर्मू ने बताया कि कोलाबागान गांव के पशु पालकों के मवेशी प्रत्येक दिन की तरह जंगल में चरने गये थे। अत्यधिक बारिश के कारण सभी मवेशी पानी से बचने के लिए दो घने पेड़ के नीचे आ हो गए। इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से मौके पर मौजूद 26 मवेशियों की मौत हो गई. जिनमें पशुपालक इस्माइल हेंब्रम का 01, कान्हा हेंब्रम के 06, मुखिया उकील हेंब्रम के 05, पताई हेंब्रम के 02, बाबुशल मुर्मू के 02, लुखीन मुर्मू का 01, रमेश किस्कु के 03, ढेना हेंब्रम के 02 और गोवर्धन मरांडी के चार मवेशी शामिल हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story