झारखंड की छात्रा की कोटा में हुई मौत, 2022 से हॉस्टल में रहकर कर रही थी IIT की तैयारी

कोटा। झारखंड की एक छात्रा की मौत राजस्थान के कोटा में हो गयी। छात्रा को डेंगू हुआ था। 5 दिन तक बीमार रहने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। छात्रा का नाम स्नेहा भारती है, जो गोड्डा की रहने वाली है। स्नेहा के पिता ने कोचिंग संस्थान पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए वहां के पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है।

स्नेहा की मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण हुई है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट नहीं आई है। स्नेहा के पिता झारखंड में बीएसएनएल अधिकारी के रूप में काम करते हैं। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद छात्रा को इंदिरा विहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छात्रा को वेंटिलेटर पर रखा गया और अस्पताल में जांच के दौरान उसकी स्क्रब टाइफस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

पिता नीलकंठ मंडल का कहना है कि हमनें भी अपनी लाडली बेटी स्नेहा कुमारी को आईआईटी की तैयारी करने के लिए कोटा भेजा था। लेकिन लापरवाही की वजह से उसकी जान चली गयी। स्नेहा कोटा में लॉज में रह रही थी। 30 अगस्त की रात को उसकी तबीयत खराब हुई। देर रात उससे फोन पर बात भी हुई। उसके बाद उसे कोटा के एक निजी क्लीनिक के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत तेज बुखार में स्लाइन चढ़ाया गया है।

19 साल की स्नेहा वह पिछले साल जून से कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही थी। वह पिछले साल जून से कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही थी। परिजनों ने कहा कि कोटा मे देशभर के विद्यार्थी पढ़ने जाते है। वहां विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए ताकि और किसी बच्चे के साथ ऐसी घटना नहीं हो।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story