झारखंड: स्टूडियो संचालक को मारी गयी गोली, पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच

Jharkhand: Studio operator shot, police investigating the entire matter

Jharkhand Crime News: झारखंड में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ गया है। जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में गोलीबारी में स्टूडियी संचालक को गोली मार दी गयी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार दी।

घायल अवस्था में उन्हें टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक दिलीप गोराई हर दिन की तरह सुबह स्टूडियो खोलने आए थे. तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और स्टूडियो में घुसकर उन्हें गोली मार दी।

वारदात को अंजामन देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक की बेटी ने बताया कि उसने एक युवक को भागते हुए पीछे से देखा है। हालांकि ये पूरी घटना क्यों अंजाम दी गयी, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

VIDEO: शिक्षक से घूस लेते BEO का वीडियो हुआ वायरल, डीईओ ने मांगा नोटिस का जवाब, पे फिक्सेशन के नाम पर ...

Related Articles

close