झारखंड: संदिग्ध मरीजों की हो गयी पहचान, धनबाद में इस बीमारी के मिले 21 मरीज, मचा हड़ंकप, स्वास्थ्य विभाग एक्शन में …

Jharkhand: Suspected patients have been identified, 21 patients of this disease found in Dhanbad, panic created, health department in action...

Jharkhand News : झारखंड में गरमी की सितम के साथ ही मौसमी बीमारी ने भी कहर ढाना शुरू कर दिया है। कुछ जगहो पर डायरिया की शिकायत मिली थी, तो वहीं कई जगहों पर चिकन पॉक्स का भी शिकायत आनी शुरू हो गयी है। धनबाद में एक साथ 10 चिकनपॉक्स के मरीज मिले हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकन पॉक्स के बढ़ते मामले को लेकर अब तक 21 लोग चिह्नित किए गए हैं। इसमें 10 की पुष्टि हो गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्र भानु प्रतापन ने बताया कि मामले को लेकर टीम बनाई गई है और यह टीम विभिन्न जगहों पर निरीक्षण कर रही है।

 

टुंडी और झरिया में चिकन पॉक्स के संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट के मूड में है। दरअसल संदिग्ध मरीज की शिकायत मिलने के बाद सैंपल रिम्स रांची भेजा गया था।

 

धनबाद स्वास्थ्य विभाग को रिम्स भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट भेज दी गयी थी। रिपोर्ट में चिकनपॉक्स की पहचान हुई है। रिपोर्ट आने के बाद महामारी नियंत्रण रोग विभाग हरकत में आ गया है। धनसार के पथराकुली में 10 संदिग्ध मरीज मिले हैं।

 

हालांकि कहा जा रहा है कि जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के पास विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। ऐसे में इसका जिम्मा होम्योपैथिक के डॉक्टर को दिया गया है। होम्योपैथिक डॉक्टर ऋतुराज अग्रवाल के सहारे पूरा जिला दिया गया है। ऐसे में हालात बिगड़े तो स्थिति कैसे सुधरेगी? ये भी बड़ा सवाल बन गया है।

Related Articles