झारखंड : ईडी के समन पर सस्पेंस खत्म, पूछताछ के लिए ED कार्यालय के बजाय CM हेमंत सोरेन पहुंचे….

रांची। ईडी की तरफ से जारी समन सस्पेंस खत्म हो गया।अनुमान लगाया जा रहा था की ईडी की तरफ से जारी नोटिस पर कोई फैसला हेमंत सोरेन लेंगे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे. दुमका जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के कारण मुख्यमंत्री आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगें. ईडी ने बीते रविवार को छठा समन जारी कर पूछताछ के लिए आज सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर बुलाया था, लेकिन वे आज नहीं जा रहे हैं.

ईडी जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करने वाला था. ईडी ने इसके पहले पांच समन जारी कर चुका है. ईडी ने पहले समन में 14 अगस्त, दूसरे समन में 24 अगस्त, तीसरे समन में 9 सितंबर, चौथे समन में 23 सितंबर, पांचवें समन में 4 अक्टूबर और छठे समन 12 दिसंबर यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया. यह सभी समन जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ करने को लेकर जारी की गई है.

चाचा-भतीजी के प्रेम संबंध का दर्दनाक अंत: दोनो को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया भाई, किया ऐसा तांडव की...पुलिस के भी रौंगटे हो गये खड़े

Related Articles

close