झारखंड शिक्षक प्रमोशन: नये साल में शिक्षकों को मिली प्रोन्नति, काउंसिलिंग के बाद हुई पोस्टिंग, प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षामंत्री का जताया आभार

Jharkhand Teacher Promotion: Teachers got promotion in the new year, posting took place after counselling, Primary Teachers Association expressed gratitude to the Education Minister.

Jharkhand Teacher News: नये साल में शिक्षकों को प्रमोशन का गिफ्ट मिला है। पूर्व सिंहभूम के 293 शिक्षकों को प्रोन्नित दिया गया है। प्रोन्नति मिलने पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने पदोन्नत शिक्षकों को बधाई दी है। संघ नेजिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, सभी कार्यालय कर्मियों सहित उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

 

संघ ने कहा कि आज पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। जिले के प्राथमिक शिक्षकों में से सभी अर्हता को पूरा करने वाले मैट्रिक प्रशिक्षित /इंटर प्रशिक्षित पद पर कार्यरत कुल 293 शिक्षकों को स्नातक कला/ भाषा/ विज्ञान, ग्रेड 4 के पद पर प्रोन्नति दी गई। प्रोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों में स्नातक विज्ञान के पद पर 64 शिक्षकों, स्नातक कला के पद पर 109 शिक्षकों, स्नातक भाषा के पद पर 118 शिक्षकों, तथा उर्दू शिक्षक के पद पर 02 शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई।

 

ज्ञात हो कि इसके आठ वर्ष पूर्व 2017 में लगभग 300 शिक्षकों को स्नातक कला/ भाषा एवं विज्ञान के पद पर प्रोन्नति दी गई थी। इसके बाद शिक्षक संघ द्वारा प्रतिवर्ष विभागीय नियमानुसार प्रोन्नति की मांग की जा रही थी, परंतु स्नातक कला/ भाषा/ विज्ञान के पद रिक्त रहने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिल पायी। इस बीच हजारों शिक्षक प्रोन्नति के अभाव में सेवानिवृत्ति होते गए।

 

वर्तमान में शिक्षकों को दी गई प्रोन्नति की प्रक्रिया 2023 में ही पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती निशु कुमारी के समय शुरू की गई थी। प्रोन्नति संबंधी आवश्यक प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, परंतु उस समय जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्रीमती निशु कुमारी का स्थानांतरण हो जाने के कारण प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके उपरांत वर्तमान जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आशीष कुमार पांडे के योगदान के उपरांत प्रक्रिया को पुनः नए सिरे से आगे बढ़ाया गया। अंततः आज सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के उपरांत जिले के 293 शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी गयी। प्रोन्नति की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए शिक्षकों को उनके वरीयता क्रम के अनुसार इच्छित विद्यालय चयन हेतु काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने अपने वरीयता क्रम के अनुसार काउंसलिंग में भाग लेकर अपने इच्छित विद्यालय जहां पद रिक्त थे, वहां चयन किया।

Jharkhand Teacher Transfer: शिक्षा विभाग तबादला नीति में कर रहा है बदलाव, महिला शिक्षकों व गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को मिलेगी सुविधा

 

विद्यालय चयन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहने एवं प्रोन्नत पद पर भ्रष्टाचार मुक्त पदस्थापन होने पर वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार सहित अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के पदाधिकारी शिव शंकर पोलाई, सरोज कुमार लेंका, माधिया सोरेन, ओम प्रकाश सिंह, संजय कुमार केसरी, बासेत मार्डी, राजकुमार रोशन, भूरका बयार बेसरा, सुब्रतो मलिक, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, सनत कुमार भौमिक आदि ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सहित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं उनके कार्यालय के पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है। संघ के

 

नेता सुनील कुमार ने कहा कि रामदास सोरेन के शिक्षा मंत्री बनने के उपरांत पूरे राज्य में सबसे पहले पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी है। प्रोन्नति की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होने पर श्री कुमार ने कहा कि यह झारखंड के अन्य जिलों के लिए एक उदाहरण बनेगा एवं प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने निकट भविष्य में ग्रेड 4 में पद रिक्त होने की स्थिति में इसी वरीयता सूची के आधार पर पुनः पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करते हुए काउंसलिंग के माध्यम से योग्य शिक्षकों को प्रोन्नति देकर रिक्ति भरने की मांग की। जिससे शिक्षक प्रोन्नति से वंचित न हों एवं बच्चों का पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Related Articles

close