झारखंड शिक्षक नियुक्ति : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन 8 को, इन विषयों के अभ्यर्थियों की लिस्ट हुई जारी

रांची। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जारी है। आयोग की तरफ से जहां एक ओर अभ्यर्थियों से जिलों के विकल्प मांगें जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विषयवार अभ्यर्थियों की सूची जारी कर सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब आयोग ने हिस्ट्री-सिविक्स, संस्कृत, और हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है।

तीनों विषय के 86 अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। 8 सितंबर को दोनों पालियों में अभ्यर्थियों का वैरिफिकेशन होगा। सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज को लेकर भी आयोग ने दिशा निर्देश जारी किया है। आरक्षण की अहर्ता वाले अभ्यर्थियों को भी जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा।

संस्कृत विष्य के 32 और हिस्ट्री-सिविक्स के 4 अभ्यर्थी यानि 36 अभ्यर्थियों की पहली पाली में दस्तावेज सत्यापन का काम होगा, वहीं हिंदी विषय के 50 अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन दूसरी पाली में होगा ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story