Jharkhand : शिक्षकों ने 13 अक्टूबर को शिक्षण संस्थान बंद रखने का किया ऐलान, पढ़ें क्या है नाराजगी

पलामू : झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के घोषित कार्यक्रम के तहत 13 अक्टूबर को पलामू प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा। इस दिन प्रमंडल के सभी वित्त रहित स्कूल बंद रहेंगे।

यह निर्णय रविवार को स्थानीय सत्यम रेस्ट हाउस में आयोजित झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के गढ़वा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की।

मोर्चा के पलामू संयोजक प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने पलामू प्रमंडल के सभी इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत व मदरसा विद्यालयों में ताला बंद कर सभी शिक्षक व कर्मचारी महाधरना में शामिल होने का आह्वान किया है।

अरविंद कुमार ने कहा कि मोर्चा पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है। मोर्चा की मांग है कि मुख्यमंत्री का सदन में दिया गया आश्वासन व स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के 11 अक्टूबर 2021 के पत्र को लागू किया जाए। अनुदान नियमावली 2015 में हुए संशोधन प्रस्ताव पर विधि व वित्त की सहमति लेकर मंत्री परिषद में भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2023-24 के अनुदान राशि चौगुना करके सीधे शिक्षक-कर्मचारी के खाते में भेजी जाए। सेवानिवृत्ति की आयु छत्तीसगढ़ के समान 62 वर्ष हो । वित्त रहित स्कूल-कॉलेज से डीईओ में राज समाप्त हो ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story