झारखंड: शिक्षकों को मिलेगा नया टैब, इसी महीने शिक्षकों को मिल सकता है टैब, विभाग ने तैयारियां की पूरी, जानिये क्या होगा काम..

Jharkhand: Teachers will get a new tab, teachers can get the tab this month, the department has completed preparations, know what will be the work..

Jharkhand Teacher News। झारखंड के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार शिक्षकों को नया टैब देने जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने शिक्षकों के हाथों में नया टैब आ जायेगा। राज्य से 29 हजार शिक्षकों को ये टैब मिलेगा। शिक्षकों को टैब देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से शिक्षक उपस्थिति बना सकें।

 

साथ ही स्कूलों से संबंधित रिपोर्ट इसके माध्यम से विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को भेजी जा सके। इसके लिए इसमें ई -विद्यावाहिनी तथा जे गुरुजी ऐप अपलोड किए गए हैं।सूत्रों के मुताबिक सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को नया टैब देने की तैयारी है। लगभग 29 हजार शिक्षकों को ये टैब मिलेगा। शिक्षकों को ये टैब समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिए जाने हैं।

 

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने टैब की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया इस बार पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि टैब की आपूर्ति की जिम्मेदारी सिबिन लर्निंग को दी गई है। टैब की आपूर्ति जिला स्तर पर की जाएगी। इस माह के अंत तक या फरवरी के पहले सप्ताह में 29 हजार शिक्षकों को टैब मिल सकता है। इसे लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित हो सकता है।

 

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं होगा, जब शिक्षकों को टैब दिया जा रहा हो। इससे पहले भी भाजपा के शासनकाल में टैब दिया गया था। हालांकि उस वक्त ये टैब सिर्फ शो पीस बनकर रह गया था। इस टैब को जिस उद्देश्य से दिया गया था, वो पूरा नहीं हो पाया। मौजूदा वक्त में अधिकांश टैब खराब पड़े हैं। हालांकि जब भी शिक्षकों को ऐसे टैब दिये जाते हैं, तो उसमें वीडियो अपलोड होता है, जो तत्कालीन मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का होता है।

 

पिछली सरकार मे ऐसा ही हुआ था। जिसकी वजह से काफी विवाद भी हुआ था। हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा। कहा जा रहा है कि कि टैब में किसी का फोटो या वीडियो नहीं होगा। जाहिर है इससे विवाद की स्थिति नहीं बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close