झारखंड: फिर लाखों कैश गिरफ्तार कांग्रेस विधायक के ठिकाने से मिले….CID ने बंगले के बाहर से स्कार्पियो भी किया जब्त…अब फिर से मुश्किल….
रांची: कैशकांड में पकड़ाये कांग्रेस विधायकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। 49 लाख रूपये के साथ पकड़ाये कांग्रेस के तीन विधायकों में से एक विधायक इरफान अंसारी के घर से फिर लाखों रूपये मिले हैं। खबर है कि कोलकाता से आयी CID की टीम को इरफान के घर से 6 लाख कैश मिले हैं। इससे पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप व कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सन कोंगाड़ी के ठिकानों पर मंगलवार को सीआईडी की टीम ने दबिश दी थी। सूत्रों के मुताबिक इरफान अंसारी के घर से 5.70 लाख कैश और घर के बाहर खड़ी स्कार्पियों को टीम ने जब्त किया है।
पहले से ही 49 लाख रूपये कैश कांड में पूछताछ से परेशान हो चुके कांग्रेस के तीनों विधायकों में से इरफान को अब 5.70 लाख कैश के बारे में भी जवाब देना होगा। दरअसल मुश्किल इस बात की है कि सीआईडी की टीम कांग्रेस के गिरफ्तार तीनों विधायक से पाई-पाई का हिसाब मांग रही है। पैसा कब कहां से आया, जमीन किससे कब और कैसे खरीदा, उसका पैसा कैश में दिया या चेक में, अगर चेक से दिया तो किस बैंक का दिया। उस चेक का सिरियल नंबर क्या था। चेक कहां जाकर दिया। ऐसे सवालों ने कांग्रेस के विधायकों की परेशानी बढ़ा दी है।
इधर, जिस स्कार्पियो को इरफान के बंगले से बरामद किया गया है, उसके बारे में सीआईडी को जानकारी मिली है कि उसका इस्तेमाल कैश कांड में हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में भी स्कार्पियो दिखा था। सोमवार को छापेमारी के दौरान राजेश कच्छप के कमरे की चाबी सीआइडी को नहीं मिल पायी थी।इस कारण तलाशी पूरी नहीं हो सकी थी। सीआइडी की टीम ने मंगलवार को राजेश कच्छप की पत्नी को फोन कर चाबी मंगाने के बाद सभी कमरे की तलाशी ली। इस दौरान करीब तीन घंटे तक एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी।