झारखंड: चुनाव के दौरान जवानों व कर्मचारियों को निशाना बनाने की थी साजिश, नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने इस तरह से फेर दिया पानी

चतरा। जवानों ने नक्सलियों का मंसूबा नाकाम कर दिया है। चुनाव पार्टी को निशाना बनाने के लिहाज से प्लांट किया जा रहा बम बरामद किया है। जिन रास्तों में बम लगाया जा रहा था, उससे साफ था कि चुनाव कार्य में अवरोध पैदा करने और जवानों व कर्मचारियों को चुनाव के दौरान नुकसान पहुंचाने की तैयारी थी। पुलिस ने दो सिलेंडर बम को बराम किया है। ये दोनों बम 5 किलो और 2 किलो के हैं।

आपको बता दें कि 20 मई को चतरा में लोकसभा का चुनाव होना है। घोर नक्सल प्रभावित कुजराम जंगल में जवानों ने नक्सल आपरेसंस के दौरान रेगुलर सर्चिंग के दौरान ये कामयाबी हासिल की। पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम को सर्चिंग के दौरान बम प्लांट करने की जानकारी मिली थी।

सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों ने सूचना के आधार पर मौके पर जाकर बम को जब्त किया और उसे निष्क्रिय किया। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक चहलकदमियां बढ़ी हुई है। लिहाजा नक्सली अपनी ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए कुछ ना कुछ बड़ी वारदात करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे मौके पर नक्सली जहां करतूत की फिराक में है, तो वहीं सुरक्षा बल के जवान भी मुस्तैद हैं।

मिड डे मिल पर संकट : 2128 स्कूलों में मिड डे मिल पहुंचाने के लिए नहीं मिले ठेकेदार, अब टेंडर की डेट आगे बढ़ाकर तलाश रहा है विभाग

Related Articles

close