‘ये जो रिजेक्टेड माल है…सीता सोरेन पर इरफान अंसारी ने की भद्दी टिप्पणी, फिर सीता सोरेन ने दी चेतावनी…
रांची। ये जो रिजेक्टेड माल है…वैसे प्रत्याशी जिनको हरा चुका हूं. उनको कहूंगा कि ये समय लड़ने का है…. झारखंड में बीजेपी नेत्री सीता सोरेन (Sita Soren) ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) पर बेहद ही भट्टी टिप्पणी की है।
अब उस बयान पर सीता सोरेन ने पलटवार किया है। सीता सोरेन ने कहा है कि ‘मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
सीता ने कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगते तो फिर विरोध के लिए तैयार रहना होगा।सीता सोरेन ने शुक्रवार सुबह इरफान अंसारी के एक वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट किया, ”कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी।
पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
सीता सोरेन ने क्या कहा
कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
इरफान अंसारी, माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए। ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है।
अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।
इरफान अंसारी ने क्या कहा था
इरफान अंसारी मीडिया को दे रहे बाइट में यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ‘ये जो रिजेक्टेड माल है…वैसे प्रत्याशी जिनको हरा चुका हूं. उनको कहूंगा कि ये समय लड़ने का है, लड़िए. नहीं तो बीजेपी आपको समाप्त कर देगी, बीजेपी खोखला कर देगी।
मैं चुनौती देता हूं कि आपके साथ लड़ने में मजा आता है। यहां तो आपने क्लीन स्वीप दे दे दिया है. जहां जाते हैं कि अपार जनसमर्थन मिलता है. इनको समझ नहीं आ रहा है।